देश की खबरें | जाली मुद्रा अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का इनामी सरगना केरल से गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने भारतीय जाली मुद्रा की कथित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को केरल के तिरूवनंतपुरम से गिरफ्तार किया है।
लखनऊ, नौ दिसंबर उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने भारतीय जाली मुद्रा की कथित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को केरल के तिरूवनंतपुरम से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जाली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना पश्चिम बंगाल निवासी दीपक मंडल को बुधवार देर रात तिरुवनंतपुरम के फोर्ट थाना क्षेत्र स्थित गांधी पार्क के नजदीक गिरफ्तार किया गया। उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 730 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले एसटीएफ मंडल को गिरफ्तार करने के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा गई थी लेकिन वह वहां से केरल भाग गया था। एसटीएफ टीम भी उसका पीछा करते हुए वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक मंडल ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया है कि वह लगभग 14 साल से जाली नोटों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी का काम कर रहा है। शुरूआती दिनों में वह पश्चिम बंगाल से 40 हजार रुपये की असली मुद्रा के बदले एक लाख रुपये के नकली नोट लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और केरल में आपूर्ति करने के लिए जाता था। अब वह जल मार्ग से बांग्लादेश से जाली नोट मंगाकर आवश्यकतानसार उसकी आपूर्ति करता है।
मंडल ने बताया कि 2013 में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने उसे प्रयागराज में लगभग तीन लाख रुपए के जाली नोट बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद भी वह जाली नोटों की तस्करी के काम में लगा रहा। 2018 में उसे दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया था।
एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि मंडल को तिरुवनंतपुरम की स्थानीय अदालत ने पेश करके पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)