ताजा खबरें | सपा और कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता: प्रधानमंत्री मोदी
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता।
प्रयागराज, 21 मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में प्रयागराज की इलाहाबाद और फूलपुर सीट के लिए 25 मई को होने वाले मतदान से पूर्व परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं। सपा और कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता। कांग्रेस तो आजादी का सारा श्रेय एक परिवार को देना चाहती है।’’
उन्होंने कहा, “जो जिंदादिली मैंने प्रयागराज के लोगों में देखी है, वह कम ही देखने को मिलती है। आज भारत का भी यही मिजाज है। हर देश प्रेमी इससे खुश है। सपा, कांग्रेस और ‘इंडिया’ के घटक दलों को भारत का गौरव गान हजम नहीं होता।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इनका (‘इंडिया’ के घटक दलों का) एजेंडा है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से लागू करना, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को रद्द करना, भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कानून निरस्त करना। क्या ये सब करने के लिए आप सपा और कांग्रेस वालों को एक भी वोट देंगे?’’
उन्होंने कहा, “इस बार का यह चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी। आज भारत की पहचान कैसे होती है? भारत की पहचान अब एक्सप्रेसवे, बुनियादी ढांचे से होती है। बड़े-बड़े देश कहते हैं कि भारत की डिजिटल प्रौद्योगिकी हमें भी चाहिए।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत का कोना-कोना इस बात की गवाही देता है कि ‘इंडिया’ के सहयोगी दलों से विकास नहीं हो सकता। प्रयागराज के कुम्भ का ही उदाहरण देखें तो सपा की सरकार में भगदड़ मच जाती थी, लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती थी। हर तरफ अव्यवस्था रहती थी, क्योंकि उन्हें कुम्भ से ज्यादा अपने वोट बैंक की चिंता रही है। अगर कुम्भ के लिए ज्यादा कुछ करते दिख गए तो उनका वोट बैंक नाराज न जाए, इस बात का उन्हें भय रहता था।’’
उन्होंने कहा, “कांग्रेस और सपा में तुष्टीकरण को लेकर होड़ रहती है। राम मंदिर का बहिष्कार करने वाले, सनातन को डेंगू-मलेरिया कहने वाले ये लोग अगले साल होने वाले कुम्भ को अच्छे से करने देते क्या?’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सपा और कांग्रेस का चरित्र ही विकास विरोधी है। कैसे बिजली के लिए यहां के लोगों को तरसा कर रखा जाता था। हर दुकान के बाहर जेनरेटर का शोर रहता था। वर्ष 2017 से पहले किसान भाई रात-रात भर जागकर सिंचाई करते थे। आज किसानों को भी आसानी से बिजली मिल रही है।’’
उन्होंने कहा, “प्रयागराज में खुले आम बम चलते थे, गुंडे-माफिया अपनी शेखी बघारते थे। यहां के दुकानदार कारोबारी क्या वे दिन भूल सकते हैं? जब से भाजपा सरकार आई है, माफिया के खिलाफ यहां अभियान जारी है। सपा सरकार में माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा करता था, अब उसके अवैध महल तोड़कर भाजपा सरकार वहां गरीबों के लिए घर बनवा रही है।’’
मोदी ने कहा, ‘‘प्रयागराज शिक्षा का इतना बड़ा केंद्र है। यहां के युवा क्या यह भूल सकते हैं कि सपा सरकार कैसे आपके सपनों का सौदा करती थी? मेहनत आपकी, योग्यता आपकी, लेकिन नौकरी किसी और को मिलती थी। नौकरी दी जाती थी जाति देखकर, नौकरी मिलती थी घूस देने वालों को। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को इन्होंने परिवार सर्विस कमीशन बना दिया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इनकी नाव डूब रही है। इनका एक ही सहारा है झूठ। लगातार झूठ, हर जगह झूठ, बार-बार झूठ। ये संविधान को लेकर देश में झूठ फैला रहे हैं। आपातकाल लगाकर संविधान को बदलने की साजिश किसने की थी। इसी इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कांग्रेस की तानाशाही पर लगाम लगाया था। इतने साल बीत गए, लेकिन कांग्रेस का चरित्र नहीं बदला।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, “बाबा साहेब आंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे। लेकिन कांग्रेस वाले संविधान के खिलाफ जाकर दलितों, पिछड़ों का आरक्षण अपने वोट बैंक को देने की कोशिश में हैं। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण मुसलमानों को दे दिया है। अब यही काम ये देशभर में करना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी आज प्रयागराज की धरती पर यह गारंटी देने आया है कि दलितों, पिछड़ों का आरक्षण इन लोगों को छीनने नहीं दूंगा। मोदी आगे भी आपकी सेवा करता रहे, इसके लिए इलाहाबाद सीट से नीरज त्रिपाठी और फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल को आप जो वोट देंगे, वह मोदी को मजबूत करेगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)