जरुरी जानकारी | एलआईसी आईपीओ के लिए कीमत का दायरा 902-949 रुपये प्रति शेयर तय, निर्गम चार मई को खुलेगा

मुंबई, 27 अप्रैल देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने बुधवार को अपने आईपीओ के लिए कीमत का दायरा 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया।

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) चार मई को खुलेगा और इसका आकार 21,000 करोड़ रुपये है।

सरकार को बोली के ऊपरी छोर पर करीब 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे।

यह आईपीओ बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है और इसके जरिए सरकार 22.13 करोड़ शेयर बेचकर एलआईसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है।

खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि एलआईसी के पॉलिसीधारक 60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट पा सकेंगे।

निर्गम चार मई को खुलेगा और नौ मई को बंद होगा। निर्गम के तहत 15 के गुणक में शेयरों की बोली लगाई जा सकेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)