IND vs SRI 2nd ODI 2024: अभिषेक नायर ने खोला श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के पीछे का राज, पिच बहुत स्पिन ले रही थी, किसी भी तरफ पलट सकता था पासा

भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका से मिली अप्रत्याशित हार का ठीकरा पिच पर फोड़ते हुए कहा कि विकेट काफी स्पिन ले रहा था और ऐसे में मैच किसी भी तरफ पासा पलट सकता था.

Photo Credit: X

IND vs SRI 2nd ODI 2024: भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका से मिली अप्रत्याशित हार का ठीकरा पिच पर फोड़ते हुए कहा कि विकेट काफी स्पिन ले रहा था और ऐसे में मैच किसी भी तरफ पासा पलट सकता था. भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन के खिलाफ कमजोरी खुलकर सामने आई जब उसे दूसरे वनडे में 32 रन से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका की तरफ से लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे ने छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. नायर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,,‘‘यह आश्चर्य जनक था लेकिन आप जानते हैं कि इस तरह की परिस्थितियों में मैच का पासा किसी भी तरह पलट सकता था क्योंकि पिच से बहुत अधिक स्पिन मिल रही थी.’’

भारत के सामने 241 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 42.2 ओवर में 208 रन पर आउट हो गई. कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे.

नायर ने कहा,‘‘अगर आप पहले मैच पर भी गौर करो तो नई गेंद से रन बनाना थोड़ा आसान था. गेंद के पुरानी पड़ जाने के बाद बल्लेबाजी करना आसान नहीं था विशेषकर जबकि आप बाद में बल्लेबाजी कर रहे हों. कुछ अवसरों पर मुश्किल परिस्थितियों में विशेष कर 50 ओवर के प्रारूप में ऐसा होता है.’’ भारत के सहायक कोच ने कहा कि टीम प्रबंधन उन चीजों पर गौर करेगा जो अभी तक टीम के अनुकूल नहीं रही हैं. उन्होंने कहा,‘‘हमें उन चीजों पर गौर करना होगा जिन पर सुधार करने की जरूरत है. हमें इस पर विचार करना होगा कि लगातार दूसरे मैच में ऐसा क्यों हुआ. पहले मैच में हम कुछ हद तक साझेदारियां निभाने में सफल रहे थे लेकिन इस मैच में हमने लगातार विकेट गंवाए.’’ यह भी पढ़ें: Unbelievable Catch Video: यूरोपीय क्रिकेट चैंपियनशिप में फील्डर ने पैर का इस्तेमाल कर पकड़ा अविश्वसनीय कैच, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

भारत ने अपने मध्यक्रम में बदलाव करके शिवम दुबे को चौथे नंबर पर जबकि श्रेयस अय्यर को छठे और केएल राहुल को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा लेकिन यह तीनों नहीं चल पाए.

नायर ने कहा,‘‘मेरा मानना है कि खेल में बल्लेबाजी पोजीशन तभी मायने रखती है जब आप मैच के विभिन्न चरणों में खेल रहे हैं. हमने बीच के ओवरों में विकेट गंवाए और तब मध्यक्रम के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे होते हैं. मेरा मानना था कि ऐसा करना सही था और जब यह नहीं चल पाता है तो अक्सर सवाल उठाए जाते हैं. मेरा मानना है कि अगर मध्यक्रम का बल्लेबाज मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहा हो तो उसे देखते हुए यह फैसला सही था. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK, 2nd ODI Match 2024 Match Scorecard: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 330 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने खेली बेहतरीन पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 3rd T20I Match 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 218 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना के बाद ऋचा घोष ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Afghanistan Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match Highlights: दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 233 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में बनाई 1- 0 की बढ़त; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का पूरा हाइलाइट्स

Kolkata Fatafat Result Today: 19 दिसंबर 2024 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें लेटेस्ट परिणाम

\