तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल व्यक्ति ने जानकारी छुपाई, मामला दर्ज

निजामुद्दीन में धार्मिक सम्मेलन से जुड़े कोरोना वायरस के कई मामले प्रकाश में आने के बाद जिला पुलिस ने इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों का पता लगाना शुरू किया। इसके बाद पता चला कि क्षेत्र के पांच लोगों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया था जिसके बाद आरोपी व्यक्ति समेत कई लोगों को घर में पृथक रहने को कहा गया।

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल तबलीगी जमात के धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लेने की जानकारी छुपाने के आरोप में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। व्यक्ति के गांव नजफगढ़ के दीनपुर को कंटेनमेंट (संक्रमित) क्षेत्र घोषित किया गया है।

निजामुद्दीन में धार्मिक सम्मेलन से जुड़े कोरोना वायरस के कई मामले प्रकाश में आने के बाद जिला पुलिस ने इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों का पता लगाना शुरू किया। इसके बाद पता चला कि क्षेत्र के पांच लोगों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया था जिसके बाद आरोपी व्यक्ति समेत कई लोगों को घर में पृथक रहने को कहा गया।

शुरुआत में पुलिस ने व्यक्ति से सम्मेलन में हिस्सा लेने की जानकारी मांगी तो उसने इससे इनकार किया। इसके बाद अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में घरों की जांच में व्यक्ति अपने घर में नहीं पाया गया। इसके बाद पूछताछ में भी उसने सही जानकारी नहीं दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लगातार स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारी के पूछताछ में भी उसने इस बात से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि बाद में वह व्यक्ति बीमार पड़ गया और जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। व्यक्ति की पत्नी और उसका बच्चा भी संक्रमित पाया गया। इसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती किया गया।

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के कॉल रिकॉर्ड और जांच के बाद पता चला कि वह निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन में गया था। व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया। इसके बाद दीनपुर गांव को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\