देश की खबरें | वैन के कीचड़ में फंसने पर उसमें सवार मरीज की मौत, ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अस्थमा मरीज को लेकर अस्पताल जा रही वैन (कार) कच्चे रास्ते पर कीचड़ में फंस गई। वैन के कीचड़ से नहीं निकल पाने के कारण मरीज की मौत हो गई।

जयपुर, 11 सितंबर राजस्थान के भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अस्थमा मरीज को लेकर अस्पताल जा रही वैन (कार) कच्चे रास्ते पर कीचड़ में फंस गई। वैन के कीचड़ से नहीं निकल पाने के कारण मरीज की मौत हो गई।

थानाधिकारी राकेश ने बताया कि एंबुलेंस की हड़ताल के कारण नगला माना गांव से अस्थमा मरीज पूरण सिंह (58) के परिजन मरीज को गांव के ही एक व्यक्ति की वैन (कार) में लेकर भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जा रहे थे। उन्होंने कहा कि वैन के कीचड़ में फंसने और फिर नहीं निकल सकने के कारण मरीज की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने कच्चे रास्ते को पक्का करने और सरकारी सहायता की मांग को लेकर शव के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर प्रदर्शन किया।

सर्किल अधिकारी पिंटू कुमार ने बताया कि पुलिस और प्रशासन ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर राजमार्ग से हटने के लिए कहा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\