देश की खबरें | त्रिपुरा में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की की संख्या बढ़ कर 17 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, 27 जुलाई त्रिपुरा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और चार लोगों की मौत हो गयी, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 17 हो गयी। मंत्री रतनलाल नाथ ने यह जानकारी दी।

उन्होंने यहां सचिवालय में पत्रकारों को बताया कि इन चारों मरीजों का अगतरला सरकारी मेडकल कॉलेज में इलाज चल रहा था।

यह भी पढ़े | गोरखपुर में अपहृत छात्र की हत्या, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा.

मंत्रिमंडल के प्रवक्ता नाथ ने कहा , ‘‘ उनमें सबसे कम उम्र का मरीज सिपाहीजिला के मेलाघर का 40 वर्षीय एक व्यक्ति था।’’

राज्य में अबतक कोविड- 19 के 3,920 मामले सामने आये हैं जिनमें 2,362 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली: एम्स के डॉक्टरों ने निकाला पेट के अंदर से 20 सेमी चाकू, जानें पूरा मामला.

राज्य में इस रोग के बढ़ते मामले को ध्यान में रख कर सुबह पांच बजे से अगले तीन दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने ट्वीट किया था कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 27 जुलाई से एक सप्ताह के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरू किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)