जरुरी जानकारी | दिल्ली हवाई अड्डे पर चालू वित्त वर्ष में यात्रियों की संख्या सात करोड़ के पार जाएगी: डायल प्रमुख
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दिल्ली हवाई अड्डे पर चालू वित्त वर्ष 2023-24
नयी दिल्ली, 24 नवंबर दिल्ली हवाई अड्डे पर चालू वित्त वर्ष 2023-24
में यात्रियों की संख्या कोविड-19 वैश्विक महामारी से पहले के स्तर को पार करते हुए सात करोड़ से अधिक रहने की उम्मीद है।
हवाई अड्डा संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदेह कुमार जयपुरियार ने शुक्रवार को यह भी कहा कि अगले साल फरवरी के अंत तक टर्मिनल-1 का विस्तार पूरा होने की उम्मीद है। इससे घरेलू हवाई यात्री में वृद्धि होगी। इसके अलावा टर्मिनल-2 (टी2) को कुछ समय के लिए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल में बदल दिया जाएगा।
वर्तमान में टी-2 पर घरेलू उड़ाने की आवाजाही होती है। टी-2 1.5 करोड़ यात्रियों का प्रबंधन करने की क्षमता रखता है।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और इसका संचालन डायल करती है।
वर्तमान में हवाई अड्डे पर तीन टर्मिनल टी-1, टी-2 और टी-3 हैं। यातायात के रुझान के आधार पर संचालक टी-4 के बारे में निर्णय करेंगे। अभी केवल टी-3 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होता है।
जयपुरियार ने ‘पीटीआई-’ से बातचीत में कहा कि यात्रियों की संख्या में अच्छा सुधार हो रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)