Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में तेंदुओं की संख्या देश में सर्वाधिक, वन मंत्री विजय शाह ने दी बधाई

मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने देश में तेंदुओं की संख्या के मामले में प्रदेश के पहला स्थान हासिल करने पर मंगलवार को राज्यवासियों और वन विभाग के कर्मियों को बधाई दी.

तेंदुआ प्रतामिक फोटो PTI

भोपाल, 22 दिसंबर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के वन मंत्री विजय शाह (Vijay Shah) ने देश में तेंदुओं की संख्या के मामले में प्रदेश के पहला स्थान हासिल करने पर मंगलवार को राज्यवासियों और वन विभाग के कर्मियों को बधाई दी. शाह ने अपने संदेश में कहा, ‘‘प्रदेश के लिये यह गौरव का क्षण है. जैव-विविधता को बढ़ावा देने के लिये मध्यप्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है.’’

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने भारत में तेंदुओं की संख्या की स्थिति रिपोर्ट-2018 दिल्ली (Delhi) में जारी की. इसमें मध्यप्रदेश में 3,421 तेंदुए होने के कारण उसे देश में पहला स्थान मिला है. देश-भर में तेंदुओं की संख्या 12,852 हो गई है. पूरे भारत में एक चौथाई से अधिक तेंदुए मध्यप्रदेश में हैं.

यह भी पढ़े: Leopard Rescued: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में वन अधिकारियों ने तेंदुए को किया रेस्क्यू, तस्वीरें वायरल.

गौरतलब है कि 31 जुलाई 2019 को जारी हुई राष्ट्रीय बाघ आकलन रिपोर्ट-2018 के अनुसार, 526 बाघों के साथ मध्यप्रदेश ने प्रतिष्ठित ‘टाइगर स्टेट’ का अपना खोया हुआ दर्जा आठ साल बाद कर्नाटक से फिर से हासिल किया है.

Share Now

\