मुबई में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1753 हुई, 111 की मौत
बीएमसी ने बताया कि मंगलवार को इस वायरस के संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत हो गयी, जिससे अब तक कोविड—19 के कारण मरने वालों की संख्या 111 हो गयी है ।
मुंबई, 14 अप्रैल मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 204 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी में संक्रमण का कुल मामला बढ कर 1753 हो गया है । बृहन्मुंबई नगर निगम ने इसकी जानकारी दी ।
बीएमसी ने बताया कि मंगलवार को इस वायरस के संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत हो गयी, जिससे अब तक कोविड—19 के कारण मरने वालों की संख्या 111 हो गयी है ।
निगम ने बयान जारी कर बताया कि इस बीच, इस घातक वायरस के संक्रमण से ठीक होकर 23 अन्य लोगों को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी । इसके अनुसार अबतक कुल 164 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है ।
इसमें कहा गया है कि मंगलवार को जिन 11 लोगों की मौत हुई है उनमें से नौ की स्वास्थ्य स्थिति ठीक नहीं थी जबकि दो अन्य उम्र संबंधी समस्या से ग्रसित थे ।
नगर निगम ने बताया कि कोरोना के संदिग्धों की जांच के लिये 90 अस्थायी विशेष स्क्रीनिंग क्लिनिक बनाये गये हैं ।
बयान में कहा गया है, 'इन क्लिनिकों में कुल 3518 लोगों की स्क्रिनिंग हुई है जबकि पांच से 13 अप्रैल के बीच 1384 लोगों के नमूने एकत्र किये गये हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)