देश की खबरें | बेरोजगार युवाओं और किसानों की मांगों को लेकर विधायक ने लगाई दौड़

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने बेरोजगार युवाओं व किसान मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जयपुर के सेंट्रल पार्क में दौड़ लगाई।

जयपुर, छह फरवरी बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने बेरोजगार युवाओं व किसान मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जयपुर के सेंट्रल पार्क में दौड़ लगाई।

काली टी-शर्ट व काला पैंट पहने विधायक ने सुबह लगभग सात बजे यह 'दौड़' शुरू की और वह सूर्यास्त होने तक दौड़े।

उन्होंने युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकारें इसको लेकर गंभीर नहीं हैं।

उन्होंने राजस्थान की नौकरियों में 'बाहरी अभ्यर्थियों' के आने पर भी आपत्ति जताई।

उन्होंने कहा,‘‘राज्य सरकार इसी बजट सत्र में पांच लाख भर्तियां निकाले, दो महीने बाद परीक्षा करवाए, चार महीने बाद परिणाम दे और छह महीने के भीतर उन्हें नियुक्ति दे। मेरी यह मांग है।’’

उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों को पूरा पानी व बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। विधायक के साथ उनके कई प्रशसंक व अन्य लोग भी दौड़ लगाते नजर आए।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 25 मार्च को भी यादव ने बेरोजगारी व भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता जैसे मुद्दों को लेकर इसी सेंट्रल पार्क में दिन भर दौड़ लगाई थी।

पृथ्वी कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\