Uttar Pradesh: नोएडा से लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद किया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

नोएडा (उत्तरप्रदेश), 23 अक्टूबर : गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब एक सप्ताह पहले लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने शनिवार को सकुशल बरामद कर लिया.

नोएडा सेक्टर-24 थाना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि 15 अक्टूबर को थानाक्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी. यह भी पढ़ें : Cordelia Cruise Drugs Party: शाहरुख खान की प्रबंधक एनसीबी कार्यालय गई

उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज किशोरी को बरामद कर लिया. सिंह के मुताबिक किशोरी का चिकित्सा परीक्षण कराया जा रहा है और मामले की आगे की जांच जारी है.