देश की खबरें | युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू में भारत-पाक सीमा पर स्मारक का अनावरण किया गया

जम्मू, 28 जनवरी भारतीय सेना ने पाकिस्तान के साथ 1971 में हुए युद्ध के दौरान अपनी चिनाब ब्रिगेड की ऐतिहासिक जीत की याद में मंगलवार को यहां नियंत्रण रेखा पर परगवाल सीमा के पास एक स्मारक का अनावरण किया। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर के फुकलियान (चिनाब एन्क्लेव) के युद्ध में भारतीय सैनिकों की बहादुरी और बलिदान के प्रतीक के रूप में चिनाब ब्रिगेड ने जम्मू स्थित टाइगर डिविजन के तत्वावधान में इस स्मारक की स्थापना की।

उन्होंने कहा कि इस स्मारक को स्थापित करने का उद्देश्य सीमावर्ती निवासियों, विशेषकर युवाओं को भारतीय सेना की जीत और उसके सैनिकों की वीरता के बारे में जानकारी प्रदान करना है।

प्रवक्ता ने बताया कि चिनाब ब्रिगेड के कमांडर ने पूर्व सैनिकों, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट और अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, नागरिक प्रशासन के प्रतिनिधियों और सीमावर्ती गांव परगवाल के स्कूली बच्चों की उपस्थिति में इस स्मारक का अनावरण किया।

उद्घाटन समारोह में चेनाब ब्रिगेड के कमांडर ने नागरिकों और सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ बातचीत की। कमांडर ने भविष्य की चुनौतियों एवं खतरों का सामना करने में सैन्य-नागरिक सहयोग को मजबूत करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।

प्रवक्ता ने कहा कि ‘परगवाल पराक्रम स्तंभ’ नाम का यह स्मारक हमारे सैनिकों के निस्वार्थ बलिदान की याद दिलाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)