देश की खबरें | दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

नयी दिल्ली, 26 जून राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को उमस भरा मौसम बना रहा जबकि शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिससे पारा नियंत्रित रहा।

मौसम कार्यालय ने कहा कि दिल्ली पूरे दिन में बादल छाए रहे और सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।

इसने कहा कि आर्द्रता का स्तर 98 प्रतिशत से 69 प्रतिशत के बीच रहा।

सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच बारिश दर्ज नहीं की गई। हालांकि, इस अवधि के दौरान पालम वेधशाला में 1.4 मिलीमीटर, आयानगर में 0.6 मिलीमीटर, सीडीओ गाजियाबाद में 0.5 मिलीमीटर और नजफगढ़ में 2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

मौसम कार्यालय ने मंगलवार के लिए “पीला” अलर्ट जारी किया है और सामान्य तौर पर आसमान में बादल छाए रहने तथा मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मौसम की चेतावनी के लिए चार ‘रंगों के कोड’ का उपयोग करता है, जिसमें ‘हरा’ (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), ‘पीला’ (देखें और तत्पर रहें), ‘नारंगी’ (तैयार रहें) और ‘लाल’ (कार्रवाई करें) शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)