देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 329 नए मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 329 नए मामले सामने आए जिनमें सुरक्षाबलों के 11 जवान और एक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,332 हो गई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 29 सितंबर अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 329 नए मामले सामने आए जिनमें सुरक्षाबलों के 11 जवान और एक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,332 हो गई है।

इसके पहले 24 सतंबर को संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 289 नए मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़े | Python Swallows New-Born Blue Bull: फतेहपुर में 18 फुट लंबे अजगर ने नवजात ‘नीलगाय’ को निगला, आगे हुई ये दिक्कत.

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 55 वर्षीय एक संभागीय वन अधिकारी की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15 हो गई।

राज्य में विभिन्न अस्पतालों से 97 मरीजों को छुट्टी मिली जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,592 हो गई।

यह भी पढ़े | 4 years of Surgical Strike: पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- देश के जाबांजों ने आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया था लेकिन ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे.

उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में सुरक्षाबलों के 11 जवान भी शामिल हैं। इनमें तीन भारतीय सेना के जवान हैं जबकि नौ जवान इंडो तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) के हैं।

निगरानी अधिकारी एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 70.63 फीसदी है। फिलहाल राज्य में 2,725 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक कुल 15 मरीज इस महामारी के कारण दम तोड़ चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\