उदयपुर के दर्जी के हत्यारों को जल्द फांसी की मांग को लेकर बंद रहे इंदौर के बाजार

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल के जघन्य हत्याकांड में शामिल लोगों को जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग को लेकर इंदौर के थोक बाजार बृहस्पतिवार को आधे दिन बंद रहे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- pixabay)

इंदौर (मप्र), 30 जून : राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल के जघन्य हत्याकांड में शामिल लोगों को जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग को लेकर इंदौर के थोक बाजार बृहस्पतिवार को आधे दिन बंद रहे. कारोबारी संगठनों के महासंघ अहिल्या चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने बताया कि किराना जिंसों, जेवरात, बर्तनों, लोहा उत्पादों, कपड़ों आदि के थोक कारोबार से जुड़े बाजार कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में आधे दिन बंद रहे.

खंडेलवाल ने कहा, ‘‘कन्हैयालाल की जघन्य हत्या से व्यापार जगत आक्रोशित है. हमारी मांग है कि उनके हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाई जाए.’’ गौरतलब है कि इंदौर में छह जुलाई को नगर निगम चुनावों का मतदान होना है. चुनावी सरगर्मियों के बीच भाजपा और कांग्रेस, दोनों धुर-विरोधी दलों ने व्यापारियों के बंद को समर्थन दिया है. यह भी पढ़ें : गहलोत उदयपुर में दर्जी के परिवार से मिले : कहा, एनआईए जल्द आरोप पत्र दायर करे

इस बीच, बजरंग दल और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने कन्हैयालाल हत्याकांड पर आक्रोश जाहिर करते हुए शहर के कई स्थानों पर आतंकवाद के प्रतीक व राजस्थान की कांग्रेस सरकार के पुतले फूंके.

Share Now

\