देश की खबरें | हैदराबाद के बुजुर्ग से लाखों रुपये की ठगी करने वाला भरतपुर में गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान पुलिस ने हैदराबाद (तेलंगाना) के एक व्यक्ति से सैक्स चैट की आड़ में 27.60 लाख रुपये ठगने के आरोपी को भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी को हैदराबाद पुलिस को सौंप दिया गया है जो मामले में आगे जांच करेगी।
जयपुर, नौ दिसंबर राजस्थान पुलिस ने हैदराबाद (तेलंगाना) के एक व्यक्ति से सैक्स चैट की आड़ में 27.60 लाख रुपये ठगने के आरोपी को भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी को हैदराबाद पुलिस को सौंप दिया गया है जो मामले में आगे जांच करेगी।
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी युसुफ मेव ई-मित्र संचालक है।
मामले के अनुसार, हैदराबाद (तेलंगाना) के रहने वाले रतनकर (52) को फेसबुक पर संजना कुमारी के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। इसके बाद चैटिंग शुरू हुई। कथित संजना ने पीड़ित से व्हाट्सएप नंबर लेकर बात करनी शुरू कर दी। संजना ने इसी साल पांच नवंबर को व्हाट्सएप पर संजना कुमारी ने न्यूड (नग्न) होकर सेक्स चैट की।
शिकायत के अनुसार, नौ नवंबर को रतनकर के मोबाइल पर विक्रम राठौड़ नाम के व्यक्ति का फोन आया जिसने स्वयं को साइबर सेल दिल्ली का अधिकारी बताया और कहा कि संजना कुमारी आत्महत्या करना चाहती है। आपके विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा यदि आप बचना चाहते हैं तो समझौता कर लें।
पुलिस के अनुसार, भयभीत होकर रतनकर ने दोस्तों व रिश्तेदारों से उधार व बैंक से ऋण लेकर 27.60 लाख रुपये ठगों द्वारा दिये गये विभिन्न खातों में जमा करा दिये। उसके बाद भी ठगों द्वारा बार-बार धमकी देकर पैसे मांगने से परेशान होकर रतनकर ने घटना के संबंध में साइबर थाना हैदराबाद मे प्रकरण दर्ज कराया।
थाना साइबराबाद की टीम को अनुसंधान में पता चला कि ठगी के पैसों में युसुफ मेव ने लगभग 15 लाख रुपये निकाले हैं। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान व हैदराबाद पुलिस की टीमों ने आरोपी युसुफ मेव को भरतपुर जिले कैथवाड़ा गांव से गिरफ्तार किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)