नयी दिल्ली, 27 मई एकीकृत बिजली समाधान कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के पहले दिन ही पूर्ण अभिदान मिल गया। पहले दिन कंपनी के आईपीओ को कुल मिलाकर 3.54 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 168 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,12,00,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,97,02,916 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा को 6.82 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 4.14 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को पांच प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
कंपनी का आईपीओ 29 मई को बंद होगा।
आईपीओ में 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम है। इसके लिए मूल्य दायरा 95-105 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स का इरादा आईपीओ की कुल आय में से 72.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की पूंजीगत आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए, 17.95 करोड़ रुपये कर्ज के भुगतान के लिए और शेष का उपयोग अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहल के लिए करने का है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY