प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति से ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ : केंद्रीय मंत्री

महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस की आलोचना के बीच केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण पिछले सप्ताह संसद के दोनों सदनों में यह विधेयक पारित हुआ।

जम्मू, 26 सितंबर :महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस की आलोचना के बीच केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण पिछले सप्ताह संसद के दोनों सदनों में यह विधेयक पारित हुआ.

कांग्रेस ने सवाल किया है कि महिला आरक्षण को 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए लागू क्यों नहीं किया जा रहा है. विपक्षी दल ने दावा किया है कि महिला आरक्षण विधेयक लाना भाजपा सरकार का ‘‘राजनीति से प्रेरित कदम’’ और एक ‘‘जुमला’’ है.

केंद्रीय मंत्री ने यहां आयोजित ‘रोजगार मेला’ से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘नयी संसद में पहले दिन महिला आरक्षण विधेयक पारित होना एक ऐतिहासिक क्षण रहा। सभी दलों ने विधेयक का समर्थन किया और आलोचना करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है.’’ वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ने कहा कि यह विधेयक बहुत लंबे समय से लंबित था और यह मोदी की ‘‘दृढ़ इच्छाशक्ति’’ के कारण पारित हुआ. लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने के विधेयक को पिछले सप्ताह दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई. हालांकि, परिसीमन और जनगणना के बाद ही विधेयक लागू हो सकेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\