जरुरी जानकारी | सरकार ने मूल्य समर्थन योजना के तहत 3,92,000 टन तुअर की खरीद की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कृषि मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सरकार ने मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत इस साल अब तक 3,92,000 टन तुअर (अरहर) की खरीद की है।

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल कृषि मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सरकार ने मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत इस साल अब तक 3,92,000 टन तुअर (अरहर) की खरीद की है।

योजना के तहत, तुअर की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जा रही है। मंत्रालय ने नौ राज्यों से 13.22 लाख टन तुअर की खरीद को मंजूरी दी है।

सरकार का लक्ष्य कीमतों पर अंकुश लगाने के मकसद से खुले बाजार में जारी करने के लिए 10 लाख टन तुअर का बफर स्टॉक बनाए रखना है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इस महीने की 22 तारीख तक इन राज्यों में कुल 3.92 लाख टन तुअर की खरीद की गई है, जिससे इन राज्यों के 2,56,517 किसान लाभान्वित हुए हैं।’’

तुअर की खरीद सहकारी समितियों नैफेड और एनसीसीएफ के ई-समृद्धि पोर्टल पर पहले से पंजीकृत किसानों से भी की जाती है।

मूल्य समर्थन योजना तब लागू होती है जब कुछ कृषि वस्तुओं के बाजार मूल्य एमएसपी से नीचे गिर जाते हैं।

वर्ष 2025 के बजट में, सरकार ने दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए वर्ष 2028-29 तक केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से राज्य उत्पादन के सापेक्ष तुअर, मसूर और उड़द की 100 प्रतिशत खरीद करने की प्रतिबद्धता जताई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\