देश की खबरें | युवती ने प्रेमी पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में रविवार को एक युवती ने अपने प्रेमी के गुप्तांग पर कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 दिसंबर मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में रविवार को एक युवती ने अपने प्रेमी के गुप्तांग पर कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव के रहने वाले एक युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था मगर युवक के परिजन ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी तथा युवक इससे नाराज अपनी प्रेमिका को कथित रूप से मनाने के लिये उसे एक होटल में ले गया था।
उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि होटल में युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे जिस दौरान दोनों के बीच तकरार शुरू हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, युवती ने युवक के गुप्तांग पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
उन्होंने बताया कि उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)