देश की खबरें | नौकरी का झांसा देकर युवाओं को ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को बताया कि श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के निवासी विक्रम सिंह राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को बताया कि श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के निवासी विक्रम सिंह राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सक्सेना ने बताया कि राठौर ने स्वयं को एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफ इंडिया कम्पनी का प्रबंध निदेशक बता कर बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने के नाम पर ठगी कर रहा था।
उसने बेरोजगार युवक और युवतियों से ये बता रखा था कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं के सत्यापन की जिम्मेदारी मिली है और इसी के तहत संविदा पर नियुक्ति की जा रही है।
एसपी ने बताया कि आरोपी ने एक कार्यालय बना रखा था और बलरामपुर जिले के करीब 25 लोगों से नौकरी देने के नाम पर 50 -50 हजार रुपये लेकर उन्हें नियुक्ति पत्र और विभाग के परिचय पत्र दिये थे। उन्होंने बताया कि ये बेरोजगार युवक पिछले तीन महीने से संविदा पर कार्य कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को एक महिला कर्मी जब राठौर के कार्यालय में पहुंचकर वेतन की मांग करने लगी तो आरोपी ने उसे अपने पास बैठा लिया और अचानक हाथ पकड़ते हुए अश्लील हरकतें करने लगा।
सक्सेना के मुताबिक तभी कुछ कथित संविदाकर्मी भी आ गए और महिला को बचाकर पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कथित प्रबन्ध निदेशक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (जाली दस्तावेजों के द्वारा छल), 420 (धोखाधड़ी), 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने के लिए बल प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)