जोहानिसबर्ग, 10 अक्टूबर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते एक जांच आयोग ने तलब किया है।
जुमा पर भारतीय मूल के गुप्ता परिवार की सहायता करने का भी आरोप है जिसने कई सरकारी इकाइयों को अरबों रैंड की चपत लगाई थी।
यह भी पढ़े | Coronavirus Cases in Italy: इटली में कोरोना के 5732 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 343,770.
उप मुख्य न्यायाधीश रेमंड जोंडो ने कहा कि जुमा को 16 से 20 नवंबर तक आयोग के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा।
जोंडो ने कहा कि यदि जुमा डिजिटल माध्यम से साक्ष्य पेश करना चाहते हैं तो उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी।
यह भी पढ़े | चीन ने भारत की उत्तरी सीमा पर 60, 000 सैनिकों को तैनात किया: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो.
पूर्व राष्ट्रपति अपनी बीमारी का हवाला देकर जांच आयोग के सामने पेश होने से बचते रहे हैं।
जुमा के समर्थकों का मानना है कि जोंडो के सामने मामले की सुनवाई होने पर जुमा को न्याय नहीं मिलेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)