SA20 2025 Schedule: आठ फरवरी को वांडरर्स में खेला जाएगा एसए20 के तीसरे सत्र का फाइनल, जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

बेतवे एसए20 लीग के तीसरे सत्र का फाइनल वांडरर्स स्टेडियम पर आठ फरवरी को खेला जायेगा जबकि पहला मैच नौ जनवरी को दो बार के चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और मुंबई इंडियंस केपटाउन के बीच सेंट जॉर्जस पार्क पर होगा

एसए20 (Photo Credits: X)

SA20 2025 Schedule: जोहानिसबर्ग, दो सितंबर बेतवे एसए20 लीग के तीसरे सत्र का फाइनल वांडरर्स स्टेडियम पर आठ फरवरी को खेला जायेगा जबकि पहला मैच नौ जनवरी को दो बार के चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप और मुंबई इंडियंस केपटाउन के बीच सेंट जॉर्जस पार्क पर होगा. आयोजकों ने सोमवार को यहां लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ और सभी छह टीमों के खिलाड़ियों की मौजूदगी में तीसरे सत्र के कार्यक्रम की घोषणा की. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले सत्र की उपविजेता डरबन सुपर जाइंट्स का सामना 10 जनवरी को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम पर प्रिटोरिया कैपिटल्स से होगा. यह भी पढ़ें: एसए20 का तीसरा सीजन अगले वर्ष नौ जनवरी से शुरू होगा, 8 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन पहली बार डरबन टीम के लिये खेलेंगे जबकि कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया चोट के कारण दूसरे सत्र से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं. पार्ल रॉयल्स अपने अभियान का आगाज 11 जनवरी को जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ बोलैंड पार्क पर करेंगे. तीसरे सत्र में भी प्लेआफ प्रारूप ही रहेगा लेकिन इस बार तीन अलग अलग जगहों पर प्लेआफ मुकाबले खेले जायेंगे.

शीर्ष दो टीमें पहले क्वालीफायर में एक दूसरे से खेलेंगी जिसके बाद तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जायेगा और पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से दूसरा क्वालीफायर खेलेगी.

स्मिथ ने कहा ,‘‘ तीसरा सत्र बड़ा और बेहतर होगा. इस बार गक्बेरहा में सत्र की शुरूआत होगी. खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिये इस सत्र को यादगार बनाने की पूरी कोशिश रहेगी.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Team India Stats In T20I 2024: इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन, यहां देखें सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी का शानदार आंकड़े

IND Beat SA, 4th T20I Match Scorecard: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से दी करारी शिकस्त, अर्शदीप सिंह ने की घातक गेंदबाजी, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND vs SA, 4th T20I Match 1st Inning Scorecard: जोहानसबर्ग में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मचाया तांडव, टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 284 रनों का विशाल लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Team India vs South Africa, 4th T20I Johannesburg Stats: जोहानसबर्ग में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन, वांडरर्स स्टेडियम के आकंड़ों पर एक नजर

\