जींद,19 अगस्त हरियाणा के जींद जिले के डिडवाड़ा गांव में एक गर्भवती महिला ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद उसके मायका पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान नेहा (22) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम नेहा संदिग्ध हालत में फंदे से लटकी मिली थी । उन्होंने बताया कि वह गर्भवती थी ।
उन्होंने बताया कि महिला के पिता कर्मबीर की शिकायत पर नेहा के पति अमित, ससुर सुंदर और सास बिमला के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था ।
इस बीच, पोस्टमार्टम के बाद शव मायका पक्ष को सौंप दिया गया, लेकिन अंतिम संस्कार की बजाए परिजन, मामले में नामजद पति, सास तथा ससुर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और सड़क जाम कर दिया ।
पुलिस ने बताया कि अधिकारियों द्वारा 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी जाम खोलने को राजी हो गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)