जरुरी जानकारी | शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट थमी, सेंसेक्स 99 अंक चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस और दूरसंचार शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इसके साथ ही बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया।

मुंबई, 12 जून वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस और दूरसंचार शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इसके साथ ही बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 99.08 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 62,724.71 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 179.26 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 62,804.89 पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.10 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 18,601.50 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, नेस्ले, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस लाभ में रहे।

दूसरी ओर पावर ग्रिड, एलएंडटी, मारुति, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, एचडीएफसी और आईटीसी में गिरावट हुई।

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट हुई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार बढ़त में थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.54 प्रतिशत गिरकर 72.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 308.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर सूचकांक सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि निवेशकों की इस सप्ताह आने वाले घरेलू और वैश्विक, दोनों बाजारों के आंकड़ों पर नजर है। हालांकि, अनुमान सकारात्मक हैं। जैसे- भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के नरम पड़ने और फेडरल रिजर्व तथा बैंक ऑफ जापान (बीओजे) के दरों को मौजूदा स्तर पर बनाए रखने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा कि इसके अलावा औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी), थोक मुद्रास्फीति और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) की नीतिगत घोषणा से भी बाजार प्रभावित होगा।

सेंसेक्स शुक्रवार को 223.01 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 62,625.63 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 71.15 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,563.40 पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\