देश की खबरें | देवरिया में युवक का शव मिला; दोनों आंखें निकालकर चेहरे को जलाने की कोशिश

देवरिया (उत्तर प्रदेश), पांच मार्च जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में एक पुल के नीचे से पुलिस को 28 वर्षीय युवक का शव मिला है। पुलिस ने रविवार को बताया कि युवक की पहचान छुपाने के लक्ष्य से उसकी दोनों आंखें निकालकर चेहरा जलाने की कोशिश की गयी है।

गौरी बाजार थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नवीन सिंह ने बताया कि सब्जी की दुकान चलाने वाला लक्ष्मीपुर निवासी नूर मोहम्मद 28 फरवरी की रात से घर से लापता था। परिजनों के अनुसार, वह रात लगभग ग्यारह बजे किसी से फोन पर बात करने के बाद घर से निकला था।

एसएचओ ने बताया कि शनिवार को गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बाकी नाला के पुल के नीचे बोरे में एक शव दिखाई दिया, जिसे बरामद कर पुलिस ने उसकी पहचान करायी। उन्होंने बताया कि पहचान छुपाने के लक्ष्य से युवक की दोनों आंखें निकाल ली गयी हैं और शव को जलाने का प्रयास भी किया गया है।

रुद्रपुर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) पंचम लाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सन्देह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में ले कर पुलिस पूछताछ कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)