नयी दिल्ली, छह जुलाई दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश होने के बाद कई स्थानों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई।
शहर में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
लाजपत नगर, नेब सराय, महरौली, बुराड़ी और द्वारका में जलभराव के कारण यातायात बाधित हो गया।
मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और इसके निकटवर्ती इलाकों में आगामी कुछ दिनों के दौरान और बारिश होने का अनुमान जताया है।
शहर में अधिकतम तापमान बृहस्पतिवार को करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मानसून की इस बारिश के कारण केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के 36 निगरानी केंद्रों में से 31 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दोपहर 12 बजे ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)