देश की खबरें | अदालत ने सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब की एक अदालत ने शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की हत्या के मुख्य आरोपी को शनिवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
अमृतसर, पांच नवंबर पंजाब की एक अदालत ने शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी की हत्या के मुख्य आरोपी को शनिवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
आरोपी संदीप सिंह (31) को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया।
सूरी की शुक्रवार को एक प्रदर्शन में हिस्सा लेने के दौरान दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सूरी शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। दरअसल, कुछ हिंदू देवी-देवताओं की टूटी हुई प्रतिमाएं कथित तौर पर सड़क किनारे पाई गई थीं, जिसे सूरी ने बेअदबी का कृत्य बताया था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी संदीप की प्रदर्शन स्थल के पास कपड़े की एक दुकान है। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही अपराध में इस्तेमाल .32 बोर का लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)