कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और कार की हुई टक्कर, 5 की मौत और 25 घायल
बिहार के मधुबनी से कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही बस के रविवार सुबह कन्नौज के सौरिख के पास एक कार से टकरा कर पलट जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 25 अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार के मधुबनी से एक स्लीपर बस श्रमिकों और कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही थी.
कन्नौज, 19 जुलाई: बिहार के मधुबनी से कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही बस के रविवार सुबह कन्नौज के सौरिख के पास एक कार से टकरा कर पलट जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 25 अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार के मधुबनी से एक स्लीपर बस श्रमिकों और कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही थी. बस एक्सप्रेस वे से होकर गुजरते समय सौरिख के करीब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सामने खड़ी एक कार से टकरा गई.
टक्कर के बाद दोनों ही गाड़ियां पलट कर एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी. बस में करीब 45 यात्री सवार थे. छिबरामऊ के उप जिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने बताया कि हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस से बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे. पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को लोगों की मदद से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. उनकी तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें: कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस Mebiena Michael की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, घर जाते वक्त कार का हुआ एक्सीडेंट
उन्होंने बताया कि हादसे में जख्मी हुए लगभग 25 लोगों को एंबुलेंसों की मदद से निकटवर्ती सौरिख और इटावा में सैफई के अस्पतालों में भेजा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)