देश की खबरें | बंटवाल में लापता युवक का शव दो दिन बाद गड्ढे में मिला

बंटवाल (मंगलुरु), 16 जून कर्नाटक के बंटवाल में लापता हुए एक युवक का शव सोमवार को एक गड्ढे में मिला। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान बंटवाल के बेंजनपदवु निवासी सागर (28) के रूप में हुई है जो पेशे से पेंटर था।

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सागर के पिता जनार्दन पुजारी (52) ने बंटवाल ग्रामीण थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, सागर शनिवार, 14 जून को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दवा लेने के लिए बी.सी. रोड गया था। वापसी में वे लोग एक ऑटो-रिक्शा से बेंजनपदवु के पास उतरे, जिसके बाद सागर अचानक लापता हो गया।

परिवार द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने सोमवार को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की जांच के दौरान सोमवार को ही परिवार को सूचना मिली कि विद्यानगर रोड पर हाई स्कूल के पास एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंचे जनार्दन पुजारी ने शव की पहचान अपने बेटे सागर के रूप में की।

पिता द्वारा दी गई शिकायत में यह आशंका जताई गई है कि सागर की मौत गड्ढे में गिरने से हुई है।

इस संबंध में बंटवाल ग्रामीण पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु रिपोर्ट के तहत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 (3)(4) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) के. अरुण ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या यह मौत बारिश अथवा दुर्घटना के कारण हुई नहीं प्रतीत होती है लेकिन पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है जिससे इसकी वास्तविकता जल्द सामने आ जायेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)