UP Shocker: प्रतापगढ़ में रहस्यमय परिस्थिति में युवक-युवती का शव पेड़ से लटका मिला

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर जेठवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक युवक-युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

प्रतापगढ़ (उप्र), 27 दिसंबर : प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर जेठवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक युवक-युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जेठवारा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अभिषेक ने बताया कि क्षेत्र के बलापुर गांव के बाहर एक युवक-युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया.

उनकी पहचान गांव के शिवम पटेल (19) और कल्पना पटेल (18) के रूप में हुई है. उन्‍होंने कहा कि दोनों एक ही जाति से थे और सम्भवतः एक दूसरे से प्रेम करते थे. किसी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. यह भी पहें : Delhi Rape Case: दिल्ली में चार साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

एसएचओ ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही व घटना की जांच की जा रही है. हालांकि ग्रामीणों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है.

Share Now

\