रोहतक (हरियाणा), दो जुलाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रविवार को आरोप लगाया कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) की गठबंधन सरकार “नाकामियों के ढेर” पर बैठी हुई है।
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने रोहतक में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद यह बात कही।
हुड्डा ने कहा, “भाजपा-जजपा सरकार जनता और जमीनी हकीकत से पूरी तरह कट चुकी है। जब चुनाव करीब आ रहे हैं, तो इसे आखिरकार जनता की याद आई है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछला चुनाव एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने वाली भाजपा और जजपा, स्वार्थ की गठबंधन सरकार में जनता को लूटने में लगी हुई हैं। कांग्रेस दोनों पार्टियों की सच्चाई जनता के सामने उजागर कर रही है। इसलिए जनता ने इस गठबंधन को सत्ता से हटाने और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है।''
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर नीत हरियाणा सरकार ने राज्य को बेरोजगारी, अपराध, महंगाई और गरीबी के मामले में शीर्ष पर पहुंचा दिया है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आज किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और (फसलों को पहुंचे नुकसान के लिए) मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं। अकेले महेंद्रगढ़ जिले में ही 17,000 किसान पिछले मौसम में फसलों को पहुंचे नुकसान के लिए मुआवजे की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोटे अनाज और कपास की फसल को गंभीर नुकसान पहुंचा है। यही स्थिति पूरे हरियाणा में है। लाखों किसान मुआवजे से वंचित हैं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने राज्य के युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘1.8 लाख से अधिक सरकारी पद रिक्त हैं, लेकिन सरकार निरंतर संविदा पर भर्तियां कर स्थायी नौकरियां समाप्त कर रही है।’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)