WTC 2023 Final, IND vs AUS: टेस्ट सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए मेरे करियर की सबसे बड़ी चुनौती टीम में फिट होना

पाकिस्तान में जन्मे ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना है कि उनके करियर में सबसे बड़ी चुनौती खुद के प्रति ईमानदार रहकर टीम में जगह बनाना और मैदान पर अपने प्रदर्शन से टीम के साथियों का सम्मान अर्जित करना रहा है.

उस्मान ख्वाजा (Photo Credits: Twitter)

WTC 2023 Final, IND vs AUS: लंदन, छह जून पाकिस्तान में जन्मे ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का मानना है कि उनके करियर में सबसे बड़ी चुनौती खुद के प्रति ईमानदार रहकर टीम में जगह बनाना और मैदान पर अपने प्रदर्शन से टीम के साथियों का सम्मान अर्जित करना रहा है. इस्लामाबाद में जन्मे ख्वाजा 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तान में जन्मे पहले क्रिकेटर बने थे. यह भी पढ़ें: लंदन में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप क्रिकेट मैच से पहले जानें स्ट्रीमिंग, मिनी बैटल, हेड टू हेड रिकॉर्ड समेट सभी डिटेल्स

ख्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए मेरे पूरे करियर की सबसे बड़ी चुनौती टीम में फिट होना रही है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसका एक हिस्सा रन बनाकर और मैदान पर प्रदर्शन करके अपने साथियों का सम्मान अर्जित करना है और दूसरी तरफ अपने व्यक्तित्व में सहज रहना है.’’

यह 36 वर्षीय खिलाड़ी बुधवार से यहां भारत के खिलाफ शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 60 टेस्ट में 4495 रन बनाने वाले ख्वाजा राष्ट्रीय टीम का अभिन्न हिस्सा हैं लेकिन कुछ अच्छे स्कोर के बावजूद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 2019 की एशेज श्रृंखला के बाद बाहर कर दिया गया था.

शेफील्ड शील्ड में रन बनाने के बाद ख्वाजा ने 2021 एशेज के लिए टेस्ट टीम में वापसी की और सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाए.

उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं निश्चित रूप से खुद को बेहतर तरीके से पेश कर पा रहा हूं. इसके पीछे दो चीजें हैं. एक तो उम्र बढ़ने के साथ मैं फालतू चीजों के बारे में नहीं सोचता और मैं अपने करियर के अंतिम चरण में हूं इसलिए मैं वह कर सकता हूं जो मैं चाहता हूं. दूसरा, जिन खिलाड़ियों के साथ मैं खेला रहा हूं उनके साथ खेलते हुए मैं बड़ा हुआ हूं। न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए मैं उनके साथ काफी खेला हूं.’’

ख्वाजा ने कहा, ‘‘स्टार्सी (मिशेल स्टार्क), (पैट) कमिंस, (जोश) हेजलवुड, (स्टीव) स्मिथ और (डेविड) वार्नर - इन सभी लोगों के साथ खेलते हुए मैं बड़ा हुआ हूं, इसलिए ये चीजों को मेरे लिए आसान बना देता है. यहां तक ​​कि जब मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आया मैं एक उपमहाद्वीप की पृष्ठभूमि का युवा खिलाड़ी था जो श्वेत खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में जगह बना रहा था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उस सांचे में फिट होना बहुत कठिन लगा और उस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए एक सांचा था और वह सांचा अब नहीं है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\