जरुरी जानकारी | देशभर में टमाटर की औसत कीमत जून की तुलना में 29 प्रतिशत घटी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. टमाटर के अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य में पिछले महीने की तुलना में 29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि बाजार में इसकी आवक में सुधार हुआ है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि मानसून की बारिश के कारण मंडियों में आवक बढ़ी है।
नयी दिल्ली, 19 जुलाई टमाटर के अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य में पिछले महीने की तुलना में 29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि बाजार में इसकी आवक में सुधार हुआ है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि मानसून की बारिश के कारण मंडियों में आवक बढ़ी है।
बयान में कहा गया है कि प्याज की खुदरा कीमत भी पिछले साल के मुकाबले नौ प्रतिशत कम यानी काफी हद तक नियंत्रण में है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य मंगलवार को 37.35 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था, जबकि एक महीने पहले की समान अवधि में यह 52.5 रुपये प्रति किलोग्राम था।
आंकड़ों के अनुसार, प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत मंगलवार को 25.78 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने चालू वर्ष में 2.50 लाख टन प्याज का भंडार तैयार किया है, जो अबतक का सबसे अधिक खरीदा गया प्याज का बफर स्टॉक है।
इसमें कहा गया है कि बफर की खरीद ने कृषि मंत्रालय द्वारा 317.03 लाख टन के रिकॉर्ड उत्पादन के बावजूद इस साल प्याज की मंडी कीमत को टूटने से बचाने में मदद की है।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्याज का बफर स्टॉक, अगस्त-दिसंबर के दौरान कीमतों की तेजी को कम करने के लिए सुनियोजित और लक्षित तरीके से जारी किया जाएगा।’’
स्टॉक को लक्षित खुले बाजार में बिक्री के माध्यम से जारी किया जाएगा और इसे खुदरा दुकानों के माध्यम से आपूर्ति के लिए राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और सरकारी एजेंसियों को दिया जाएगा।
इसमें कहा गया है कि खुले बाजार में जारी करने के लिए उन राज्यों / शहरों को लक्षित किया जाएगा जहां कीमतें पिछले महीने की तुलना में बढ़ रही हैं और इसे उन प्रमुख मंडियों में भी प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए जारी किया जायेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)