Air Quality Index: नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद के विभिन्न हिस्सों में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज

दिल्ली के इन चारों पड़ोसी जिलों में हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों की मात्रा बहुत अधिक थी. वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम सात बजे नॉलेज पार्क पंचम में 364, नॉलेज पार्क तृतीय में 299 था. नोएडा में यह सेक्टर 62 में 325, सेक्टर 312 था.

वायु गुणवत्ता (Photo Credits: Twitter)

नोएडा, 17 अक्टूबर: गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar), गाजियाबाद (Ghaziabad), गुरुग्राम (Gurugram) और फरीदाबाद (Faridabad) में विभिन्न स्थानों पर शनिवार को हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) (C.PC.B) के अनुसार दिल्ली (Delhi) के इन चारों पड़ोसी जिलों में हवा में पीएम (P.M.) 2.5 और पीएम (P.M.) 10 प्रदूषकों की मात्रा बहुत अधिक थी.

वायु गुणवत्ता 0 से 50 के बीच ‘अच्छी’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ और 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ और 201 से 300 के बीच ‘खराब’ और 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में मानी जाती है.

यह भी पढ़े: Greater Noida: भट्टा पारसोल में हवा में उड़ता नजर आया आयन मेन (Iron Man), मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम सात बजे नॉलेज पार्क पंचम में 364, नॉलेज पार्क तृतीय में 299 था. नोएडा (Noida) में यह सेक्टर 62 में 325, सेक्टर 312 था.

 

Share Now

\