देश की खबरें | ठाणे : ग्राम पंचायत चुनाव की उम्मीदवार की कार में अज्ञात लोगों ने आग लगाई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आगामी ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने जा रही एक उम्मीदवार की कार में सोमवार को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।
ठाणे, चार जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आगामी ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने जा रही एक उम्मीदवार की कार में सोमवार को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इससे एक दिन पहले कुछ लोगों ने एक व्यक्ति और उनकी पत्नी पर गोलियां चलाई थीं जो दोनों ही इस चुनाव में उम्मीदवार हैं। हालांकि वे भी इस हमले में बच निकले।
ग्राम पंचायत चुनाव 15 जनवरी को होने हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात करीब दो बजे कुछ लोगों ने चुनाव उम्मीदवार कविता भोइर की कार के टायर में आग लगा दी। कार भिवंडी टाउनशिप के कारबोआन इलाके में उनके घर में खड़ी थी। इसमें कार आंशिक रूप से जल गई।
भोइर ने संवाददाताओं से कहा कि बीते 15 दिन से उन्हें धमकियां मिल रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि यदि उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया तो उन्हें मार दिया जाएगा।
भिवंडी तालुका के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम बालसिंह ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)