Maharashtra: मुंबई से सटे ठाणे में बिल्डरों से पैसे वसूलने के आरोप में दंपति गिरफ्तार
अवैध निर्माण की फर्जी शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर बिल्डरों से आठ करोड़ रुपये वसूलने के आरोप में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली शहर से मंगलवार को एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुंबई: अवैध निर्माण की फर्जी शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर बिल्डरों से आठ करोड़ रुपये वसूलने के आरोप में महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) के डोंबिवली शहर से मंगलवार को एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी. विष्णु नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एसएस साबले ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में कई बिल्डरों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी और उनके दो रिश्तेदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने विद्या म्हात्रे और उसके पति विश्वनाथ म्हात्रे को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि दंपति ने सरकारी एजेंसियों के समक्ष अवैध निर्माण की फर्जी शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर बिल्डरों से छह करोड़ रुपये की रकम वसूल की. यह भी पढ़े: हफ्ता उगाही का मामला, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का साथी तारिक परवीन मुंबई के डोंगरी इलाके से गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों को कथित तौर पर धमकी देकर चार फ्लैट और दो दुकानें भी अपने नाम करवा लीं, जिनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है. पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)