देश की खबरें | ठाकरे ने महा विकास आघाड़ी के मंत्रियों के साथ बैठक की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के मंत्रियों के साथ बैठक की। माना जा रहा है कि इस बैठक में ठाकरे ने उनके साथ कोविड-19 तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
मुंबई, 10 अगस्त महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के मंत्रियों के साथ बैठक की। माना जा रहा है कि इस बैठक में ठाकरे ने उनके साथ कोविड-19 तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक दक्षिण मुंबई में ठाकरे के आवास 'वर्षा' पर हुई।
यह बैठक अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में हुई। तीन घंटे तक चली इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अजित पवार, गृह मंत्री अनिल देशमुख (राकांपा), राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट (कांग्रेस) समेत कई मंत्रियों ने शिरकत की।
परिवहन मंत्री तथा शिवसेना नेता अनिल परब भी बैठक में मौजूद रहे।
यह भी पढ़े | Tamil Nadu Mobile Phone Blast: तमिलनाडु में मोबाइल फोन विस्फोट, महिला समेत उसके दो बच्चों की झुलसकर मौत.
सूत्रों के अनुसार बैठक में कोविड-19 के मौजूदा हालात और किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर चर्चा की गई।
एमवीए के नेता फैसले लेने को लेकर आपस में संभावित मतभेद से बचने के लिये पर्याप्त तालमेल पर जोर दे रहे हैं।
कांग्रेस और राकांपा महाराष्ट्र की शिवसेना नीत गठबंधन सरकार के सहयोगी दल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)