Jammu and Kashmir: आतंकवादियों ने बारामूला में हेड कांस्टेबल की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

(Photo Credit : Twitter)

श्रीनगर, 31 अक्टूबर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार को जिले के पट्टन इलाके के क्रालपोरा स्थित उनके आवास के बाहर आतंकवादियों ने गोली मार दी.

अधिकारियों ने कहा कि डार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. डार के एक रिश्तेदार ने बताया कि आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल को तीन गोलियां मारीं. कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में यह इस तरह का तीसरा आतंकवादी हमला है. यह भी पढ़ें : मुंबई मराठा आरक्षण आंदोलन: प्रदर्शनकारियों ने मंत्री हसन मुशरिफ के वाहन में तोड़फोड़ की

रविवार को श्रीनगर में एक आतंकवादी ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वहीं, सोमवार को पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस, नेशनल काफ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों ने इस घटना की निंदा की तथा भाजपा नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

Share Now

\