देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के डोडा में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में समर्पण कर चुका आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू, 18 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में रविवार को आत्मसमर्पण कर चुके एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसका सहयोगी जिले के गंडोह इलाके में एक अभियान के दौरान पुलिस को देखकर फरार हो गया। वह भी आत्मसमर्पण कर चुका आतंकवादी है।

उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण कर चुके दोनों आतंकवादियों, मणोई के आदिल इकबाल और सांवारा के अनायतुल्लाह खान की पुलिस को 27 नवंबर को पुलिस थाना गंडोह में स्वापक ओषधि और मनःप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले के संबंध में तलाश थी।

अधिकारी ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस दल ने बागली मोध गांव से इकबाल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों आत्मसमर्पण से पहले प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी समूह से जुड़े थे।

अधिकारी ने कहा कि 2006 और 2020 के बीच गंडोह पुलिस थाने में इकबाल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, रणबीर दंड संहिता और भारतीय दंड संहिता सहित कानून की विभिन्न धाराओं के तहत पांच अलग-अलग मामले दर्ज हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)