देश की खबरें | पश्चिम एशिया में तनाव: भारत ने तनाव कम करने और संयम बरतने का आह्वान किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम एशिया की स्थिति उसके लिए ‘‘अत्यधिक चिंताजनक’’ है। भारत ने तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया के मारे जाने पर इजराइल पर ईरान के जवाबी हमले की आशंकाओं के बीच संयम बरतने का आह्वान किया।

नयी दिल्ली, आठ अगस्त भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम एशिया की स्थिति उसके लिए ‘‘अत्यधिक चिंताजनक’’ है। भारत ने तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनिया के मारे जाने पर इजराइल पर ईरान के जवाबी हमले की आशंकाओं के बीच संयम बरतने का आह्वान किया।

पिछले सप्ताह हनिया के मारे जाने के बाद से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ रहा है। ईरान ने हत्या के लिए इजराइल को दोषी ठहराया है और ‘सही समय’ पर इसका जवाब देने का संकल्प लिया है।

इस बात को लेकर चिंताए हैं कि लेबनान में स्थित आतंकी समूह हिजबुल्ला, जिसे ईरान द्वारा समर्थित माना जाता है, भी प्रतिशोध की कार्रवाई में भूमिका निभा सकता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया की स्थिति हमारे लिए अत्यधिक चिंता का विषय है। लेबनान में लगभग 3,000 भारतीय नागरिक हैं। ईरान में 10,000 लोग हैं।’’

उन्होंने अपनी साप्ताहिक प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘वहां हमारे दूतावासों ने परामर्श जारी करके लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।’’

अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने के लिए कहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\