रांची समेत झारखंड के सभी हिस्सों में तनावपूर्ण शांति, एक दर्जन हिरासत में, इंटरनेट सेवा बहाल
भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा एवं निष्कासित नेता नवीन जिंदल की पैगंबर के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी के मामले में रांची में शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद रविवार को व्याप्त तनाव और निषेधाज्ञा के बीच इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी .
रांची, 12 जून : भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा एवं निष्कासित नेता नवीन जिंदल की पैगंबर के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी के मामले में रांची में शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद रविवार को व्याप्त तनाव और निषेधाज्ञा के बीच इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी .
तनाव के मद्देनजर रांची और आसपास के इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस की तैनाती यथावत है . यह भी पढ़ें : UP: फतेहपुर DM की गाय की देखभाल में लगी 7 डॉक्टरों की टीम, हर रोज बदलेंगे चिकित्सक, पढें वायरल लेटर
झारखंड पुलिस प्रवक्ता एवं महानिरीक्षक (कार्रवाई) ए वी होमकर ने ‘पीटीआई ’ को बताया, ‘‘राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है तथा पिछले चौबीस घंटों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है जिसे देखते हुए आज तड़के पांच बजे से राजधानी रांची में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी है.