मिजोरम में COVID-19 के 10 और नए मामले दर्ज, राज्य में कुल मामले बढ़कर पहुंचे 140

मिजोरम में आठ वर्षीय बच्चे समते दस और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 140 पर पहुंच गई है. राज्य के सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया कि चार मरीज मामित जिले से हैं, तीन मरीज चम्फाई से, दो सेरछिप से और एक मरीज खॉजोल जिले से हैं.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

आइजोल, 20 जून: मिजोरम में आठ वर्षीय बच्चे समते दस और लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 140 पर पहुंच गई है. राज्य के सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया कि चार मरीज मामित जिले से हैं, तीन मरीज चम्फाई से, दो सेरछिप से और एक मरीज खॉजोल जिले से हैं.

इसमें बताया कि जो नए मरीज सामने आए हैं उनमें से सात महाराष्ट्र (Maharashtra) से राज्य में लौटे थे और तीन लोग दिल्ली से आए थे. आठ वर्षीय बच्चे के अलावा बाकी मरीजों की आयु 21 से 46 वर्ष के बीच है.

यह भी पढ़ें:  COVID-19 Pandemic Worldwide Update: वैश्विक स्तर पर कोरोना मामलों की संख्या 86 लाख के पार, अब तक 4.6 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत

नौ मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं. राज्य में 131 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि नौ लोग ठीक हो चुके हैं. एक जून से राज्य में संक्रमण के मामलों में अचानक ही वृद्धि हुई और केवल तीन हफ्ते के भीतर कोविड-19 (Covid-19) के मामले 140 पर पहुंच गए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\