Bihar Weather: बिहार में गर्मी से बुरा हाल, 17 स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार

बिहार में भीषण गर्मी और लू जारी रहने के साथ सोमवार को राज्य के 17 स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी.

Representational Image |

पटना, 29 अप्रैल: बिहार में भीषण गर्मी और लू जारी रहने के साथ सोमवार को राज्य के 17 स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी. बिहार के शेखपुरा जिले में सोमवार को अधिकत्तम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. इसके अलावा, औरंगाबाद में तापमान 43.6 डिग्री, मधुबनी में 43.2 डिग्री और अवरल में 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा. Heatwave Alert: तपती गर्मी से झुलस रहा आधा भारत, कई राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट; जानें क्यों है यह खतरनाक?

गया और नवादा में अधिकतम तापमान 42.8-42.8 डिग्री, भोजपुर में 42.7 डिग्री सेल्सियस, सीवान और डेहरी में 42.6 डिग्री, बांका में 42.4 डिग्री, खगड़िया और बाल्मीकिनगर में 42.3 डिग्री, सारण में 42.2 डिग्री सेल्सियस, नालंदा और जमुई 42.1 डिग्री और भागलपुर 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार के अन्य शहर जहां तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक रहा उनमें पटना (41.6 डिग्री सेल्सियस), पूर्णिया (41.5 डिग्री सेल्सियस), सुपौल (41.4 डिग्री सेल्सियस), बेगुसराय और सहरसा (41.1 डिग्री सेल्सियस) हैं.

इस बीच आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया कि अगले तीन या चार दिन राज्य में लू की स्थिति बने रहने की संभावना है. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘लोगों को गर्मी से बचने और शरीर में पानी की कमी न हो, इसका ख्याल रखने को कहा गया है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\