5जी सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रही हैं दूरसंचार कंपनियां: सीओएआई

दूरसंचार ऑपरेटरों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने कहा है कि 5जी सेवा शुरू करने वाली दूरसंचार कंपनियां सेवा की गुणवत्ता पर ध्यान दे रही हैं.

प्रतिकाम्तक तस्वीर (Photo Credits IANS)

नयी दिल्ली, 9 अप्रैल : दूरसंचार ऑपरेटरों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने कहा है कि 5जी सेवा शुरू करने वाली दूरसंचार कंपनियां सेवा की गुणवत्ता पर ध्यान दे रही हैं.

सीओएआई ने हालांकि कहा कि देशभर में 5जी नेटवर्क उपलब्ध होने के बाद ही शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में इस पांचवीं पीढ़ी की सेवा का निर्बाध लाभ लिया जा सकेगा. सीओएआई के महानिदेशक एस पी कोचर ने कहा, “भारत में 5जी सेवा शुरू होने की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज है.” यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: अगले लोकसभा चुनाव में शिवसेना-भाजपा गठबंधन पूरे महाराष्ट्र में लहराएगा भगवा- CM एकनाथ शिंदे

कोचर ने पीटीआई- से कहा, “जब 5जी सेवा चरणवार तरीके से शुरू की जा रही है. पहली यह शहरी क्षेत्रों में शुरू हो रही है उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी. 5जी सेवा का पूर्ण लाभ आने में कुछ समय लगेगा.”

Share Now

\