Telangana Legislative Council Polls: तेलंगाना विधान परिषद चुनाव का प्रचार थमा, TRS और BJP के बीच जुबानी जंग

तेलंगाना विधान परिषद की दो स्नातक सीटों पर 14 मार्च को होने वाले चुनाव का प्रचार अभियान शुक्रवार को थम गया. इस बीच सत्तारूढ़ टीआरएस और विपक्षी भाजपा के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. 14 मार्च सुबह आठ बजे महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद और वारंगल-खम्मम-नालगोंडा स्नातक सीटों पर मतदान शुरू होगा और शाम चार बजे खत्म होगा.

मतदान/वोट (Photo Credit- IANS)

हैदराबाद: तेलंगाना विधान परिषद (Telangana Legislative Council Polls) की दो स्नातक सीटों पर 14 मार्च को होने वाले चुनाव का प्रचार अभियान (Election Campaign) शुक्रवार को थम गया. इस बीच सत्तारूढ़ टीआरएस (TRS) और विपक्षी भाजपा (BJP) के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. 14 मार्च सुबह आठ बजे महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद और वारंगल-खम्मम-नालगोंडा स्नातक सीटों पर मतदान शुरू होगा और शाम चार बजे खत्म होगा. पिछले साल दुब्बक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव और हैदराबाद नगर निगम चुनाव में झटके झेलने वाली सत्तारूढ़ टीआरएस इन सीटों पर जीत हासिल करने की जुगत में लगी है और उसने चुनाव प्रचार में राज्य के मंत्रियों, सांसदों और अन्य नेताओं को उतारकर पूरी ताकत झोंक दी.

टीआरएस ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत पीवी नरसिम्हा राव की बेटी तथा शिक्षाविद एवं कलाकार एस वाणी देवी को महबूबनगर-रंगारेड्डी-हैदराबाद स्नातक सीट पर उम्मीदवार बनाया है. मौजूदा विधान पार्षद तथा भाजपा नेता एन रामचंद्र राव एक बार फिर इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Kerala Assembly Elections 2021: केरल में कांग्रेस 91 विधानसभा क्षेत्रों में उतारेगी उम्मीदवार, 14 मार्च तक सूची तैयार होने की उम्मीद

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी, भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण तथा अन्य नेताओं ने भाजपा उम्मीदवार के लिये प्रचार किया. वहीं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक'ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में हाल ही में दो जनसभाओं को संबोधित किया. चुनाव प्रचार के दौरान टीआरएस और भाजपा के बीच तीखा वाकयुद्ध देखने को मिला.

टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष तथा राज्य के मंत्री के टी रामा राव ने पार्टी के चुनाव प्रचार की अगुवाई करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने केन्द्र की भाजपा नीत राजग सरकार पर आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय तेलंगना से किये गए वादों को नहीं निभाने का आरोप लगाया और वादे के अनुसार दो करोड़ नौकरियां नहीं देने को लेकर निशाना साधा. इस बीच भाजपा ने सत्तारूढ़ टीआरएस को कथित रूप से शिक्षा क्षेत्र की अनदेखी और वादे के अनुसार नौकरियां मुहैया कराने समेत विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\