VIDEO: तेलंगाना के खम्मम जिले में सरकारी स्कूल की महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई, छात्रों के बाल काटने के आरोप में नौकरी से निलंबित
तेलंगाना के खम्मम जिले में एक सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका ने 15 छात्रों के बालों को लंबा बता कर उन्हें काट दिये, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
Telangana Teacher Suspended For Cutting Students' Hair: तेलंगाना के खम्मम जिले में एक सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका ने 15 छात्रों के बालों को लंबा बता कर उन्हें काट दिये, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मामला जिले के कल्लूरु मंडल का है. अंग्रेजी की शिक्षिका को जांच होने तक निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षिक ने स्कूल परिसर में कैंची से कक्षा आठवीं, नौवीं और 10वीं के लगभग 15 छात्रों के बाल काट दिए.
बाल काटने से नाराज छात्रों ने अपने अभिभावकों से शिकायत की. अभिभावकों ने शिक्षिका की इस हरकत के खिलाफ स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया. अधिकारी ने कहा, "बाल काटना शिक्षकों का काम नहीं है. यदि वे (छात्र) अनियमित हैं और अनुशासनहीन हैं तो उन्हें उनके अभिभावकों को सूचित करना चाहिए था और उन्हें ऐसा (छात्रों के बाल काटना) नहीं करना चाहिए था. यह भी पढ़े: UP Shocker: महिला को अश्लील वीडियो कॉल करना दरोगा को पड़ा भारी, नौकरी से निलंबित
देखें वीडियो:
शिक्षिका ने कहा कि छात्रों को लंबे बालों के साथ कक्षाओं में आने के कारण कई बार बाल कटवाने की सलाह दी गई थी. उन्होंने मीडिया को बताया कि "जब छात्रों ने ऐसा नहीं किया तो उन्हें उनके बाल काटने पड़े. शिक्षिका ने कहा कि उन्हें ऐसा करना गलत नहीं लगा। हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों ने बाल काटने पर "आपत्ति" जताई थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)