Telangana: 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र साझा करने की घटना के बाद चार सरकारी कर्मचारी निलंबित
निलंबित (Photo Credits: pixabay)

हैदराबाद, 4 अप्रैल : तेलंगाना में विकाराबाद जिले के एक स्कूल में अतिरिक्त निरीक्षक ने 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा के प्रश्न पत्र की कथित तौर पर तस्वीर ली और उसे परीक्षा के दौरान ही एक मैसेजिंग ऐप पर एक शिक्षक से साझा कर दिया जिसके बाद चार सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

राज्य में 10वीं कक्षा (एसएससी) की परीक्षाएं सोमवार को शुरू हुई. पुलिस ने कथित घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया है. यह भी पढ़ें : GI Tag: काशी ने दुनिया भर में लहराया परचम, मशहूर बनारसी पान, लंगड़ा आम समेत इन चार उत्पादों को मिला जीआई टैग

अधिकारियों ने बताया कि सरकारी स्कूल में अतिरिक्त निरीक्षक ने परीक्षा शुरू होने के तुंरत बाद अपने मोबाइल फोन पर प्रथम (तेलुगु) के प्रश्न पत्र के कथित तौर पर स्क्रीनशॉट लिए और उसे एक ऐप के जरिए जिले में एक अन्य सरकारी स्कूल के शिक्षक के पास भेज दिया ताकि वह उत्तर तैयार कर सकें.