KCR Maharashtra Visit: तेलंगाना के CM केसीआर की महाराष्ट्र में पैर ज़माने की कोशिश, 600 वाहनों के विशाल काफिले के साथ सोलापुर रवाना

हिन्दी. सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव महाराष्ट्र के सोलापुर के दौरे के लिए सोमवार को रवाना हुए

सीएम मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Photo Credits ANI)

KCR Maharashtra Visit:  सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव महाराष्ट्र के सोलापुर (Solapur) के दौरे के लिए सोमवार को रवाना हुए एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि राव करीब 600 वाहनों के विशाल काफिले के साथ सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं उनके साथ राज्य के मंत्री, सांसद, पार्षद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं

महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर राव सोलापुर के पास पंढरपुर शहर में भगवान विट्ठल मंदिर और उस्मानाबाद में देवी तुलजा भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकते हैं. यह भी पढ़े: KCR To Visit Maharashtra: महाराष्ट्र में सीएम केसीआर की पांव जमाने की कोशिश, सोमवार से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे

वह एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक लोकप्रिय नेता के बीआरएस में शामिल होने की अटकले हैंतेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदलकर पिछले साल दिसंबर में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कर दिया गया था मुख्यमंत्री राव अब पार्टी पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में अपनी पार्टी का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने नांदेड़ और महाराष्ट्र के अन्य स्थानों पर पिछले कुछ महीनों में बड़ी जनसभाएं की हैं और इस दौरान अपने संबोधनों में उन्होंने विकास के अपने ‘तेलंगाना मॉडल’ को रेखांकित किया है महाराष्ट्र में पिछले छह महीने में राकांपा और अन्य दलों के कई कार्यकर्ता व नेता बीआरएस में शामिल हुए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\